पुपरी : स्थानीय आजाद टावर चौक के समीप रविवार को अचानक विद्युत प्रवाहित 440 वोल्ट का तार टूट कर गिरने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग जान बचाने के उद्देश्य से इधर-उधर भागने लगे. लोगों द्वारा विद्युत विभाग को सूचित करने पर बिजली काटी गयी. तब जाकर स्थिति सामान्य हुआ.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पवन केडिया, राधेश्याम गुप्ता व सूरज कुमार समेत अन्य ने डीएम से शहरी क्षेत्र में लगे जर्जर विद्युत तार को शीघ्र बदलने की मांग की है. यहां बता दें कि शहरी क्षेत्र का अधिकांश विद्युत जार जर्जर हो चुका है. अक्सर इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राय: विद्युत विभाग को शिकायतें की जाती है. आंदोलन की चेतावनी भी दी जाती है, पर विभागीय कर्मी व अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.