शिवहर : नबाव उच्च विद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय व महिला खेल प्रतियोगिता 2016-17 का समापन शनिवार को हो गया. इस दौरान डीएम ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया. खेल में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
आयोजन कर्ता उपाधिक्षक शारीरिक शिक्षा अनिल कुमार दास द्वारा डीएम, एसपी,एसडीओ व अन्य को बुके देकर सम्मानित किया गया. बताया कि विजयी टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह मौजूद थे.