पिपराही : प्रखंड के बेलवा घाट पर बागमती नदी के तीन फीट जलस्तर के दायरे में बैरिकेिडंग होगी. कावंरियों की सुरक्षा को लेकर इस तरह का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया. ताकि कावंरियों का जत्था नदी के गहरे पानी में नहीं जा सके. डीएम राजकुमार के निर्देश के बाद बीडीओ अजय कुमार, सीओ सुधीर कुमार व अन्य अधिकारियों ने बेलवा घाट का निरीक्षण किया.
अगामी 7 सितंबर से कांवरियों का जत्था संभवत: इस घाट से जल भरकर अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान करने लगेगा. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. डीएम ने बेलवा घाट पर कावंरियों के लिए चार पोर्टेबुल शौचालय निर्माण का निर्देश पीएचईडी के सहयोग से कराने का निर्देश दिया है. वहीं दो चापांकल की व्यवस्था पेयजल को लेकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर यहां 3 जेनेरेटर, 3 टेंट लगाने, एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं, कंट्रोल रूम में एक चिकित्सक व दो नर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है़