वारदात. गढ़वा में शिक्षक के घर डकैती, विरोध करने पर गृहस्वामी को जख्मी किया
Advertisement
ढाई लाख रुपये की संपत्ति लूटी, दहशत
वारदात. गढ़वा में शिक्षक के घर डकैती, विरोध करने पर गृहस्वामी को जख्मी किया परिजनों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक अपराधियों ने की लूटपाट लूट के बाद घर में बिखरा सामान एवं घटना के बाद सिर पर हाथ रख सोच में डूबे गृहस्वामी.फोटोÀ प्रभात खबर रात करीब 11:30 बजे सीढ़ी के रास्ते घुसे […]
परिजनों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक अपराधियों ने की लूटपाट
लूट के बाद घर में बिखरा सामान एवं घटना के बाद सिर पर हाथ रख सोच में डूबे गृहस्वामी.फोटोÀ प्रभात खबर
रात करीब 11:30 बजे सीढ़ी के रास्ते घुसे घर में लुटेरे
शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में बुधवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने शिक्षक दीप लाल राय के घर पर धावा बोलकर नगदी, जेवरात समेत करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान विरोध करने पर गृहस्वामी के सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया.
वहीं उसके परिजन को बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि रात करीब 11:30 बजे डकैतों ने गृहस्वामी के घर पर धावा बोला, उसके बाद मुख्य गेट से होकर छत तक पहुंच गये. उसके बाद सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गये.
डकैतों ने सबसे पहले गृहस्वामी के पुत्र सोनू कुमार को आर्म्स दिखाकर कब्जे में ले लिया. इसे देख गृहस्वामी ने डकैतों का विरोध किया. जिससे बौखलाये डकैतों ने उनके सिर पर डंडा मारकर उसे घायल कर दिया. उसके बाद डकैतों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया.
सबसे पहले डकैतों ने मकान मालिक व उनके परिजनों की मोबाइल छिन ली. दो मोबाइल को फर्श पर पटककर तोड़ दिया. जिससे घर में दहशत का माहौल कायम हो गया. उसके बाद गृहस्वामी के पत्नी कौशल्या देवी, पुत्रबधू आशा देवी समेत अन्य परिजनों को भी मार पीटकर व हथियार का भय दिखाकर एक कमरे में बंधक बना लिया.
उसके बाद करीब एक घंटे तक लूट पाट की. ट्रंक, पेटी ,बक्सा आदि तोड़कर नगदी करीब 65 हजार जेवरात कपड़ा आदि समेत ढ़ाई लाख की संपत्ति लूटने के बाद सभी परिवारवालों को घर में बंद कर डकैत फरार हो गये. इस बीच घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के नेतृत्व में घटना स्थल का जायजा लिया. एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. अपराधियों की संख्या 15 से 20 बतायी जाती है.
बताया जाता है कि सभी डकैत नकाबपोश व डंडा तथा हथियार से लैस थे. पुलिस द्वारा घटना के बाद संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement