10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा

नानपुरः बीइओ राकेश प्रसाद के कड़े रुख के कारण प्राथमिक विद्यालय, गौरीचट्टी के प्रधान शिक्षक रंजीत पासवान पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. बीइओ ने मुखिया व पंचायत सचिव को पत्र भेज बताया है कि प्रधान पर लगाये गये ग्रामीणों के आरोपों को सच पाया गया है. 23 जनवरी को हाजिरी बना कर श्री […]

नानपुरः बीइओ राकेश प्रसाद के कड़े रुख के कारण प्राथमिक विद्यालय, गौरीचट्टी के प्रधान शिक्षक रंजीत पासवान पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. बीइओ ने मुखिया व पंचायत सचिव को पत्र भेज बताया है कि प्रधान पर लगाये गये ग्रामीणों के आरोपों को सच पाया गया है.

23 जनवरी को हाजिरी बना कर श्री पासवान स्कूल से गायब थे. बीइओ ने उनकी हाजिरी काट दी थी. साथ ही उनके वेतन पर भी रोक लगा दिया. बीइओ ने नियोजन इकाई से प्रधान पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. इधर, नियोजन इकाई के अध्यक्ष सह मुखिया ने भी कार्रवाई करने का पूरा मन बना लिया है.

अध्यक्ष पर कार्रवाई संभव

नानपुर बीइओ ने बीडीओ को पत्र भेज कर प्राथमिक विद्यालय, शरीफपुर, अनुसूचित जाति टोला के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. पत्र में बीडीओ ने कहा है कि उक्त स्कूल की प्रधान शिक्षिका रंजन कुमारी ने विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य पर कई गंभीर आरोप लगायी थी. जांच में आरोपों को सत्य पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें