शिवहर : चमनपुर पासी टोला में शराब बनाये जाने व शराब के कारोबार की सूचना पर पहंची नगर थाना पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस जीप को घेरकर हंगामा किया. किंतु बीच बचाव के बाद पुलिस वहां से लौट आयी. मालूम हो कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि शिवनाथ चौधरी व लालबाबू चौधरी के घर शराब बनाने व शराब बेचने का कारोबार होता है. पुलिस ने चमनपुर पासी टोला में पहुंचकर दोनों के घर की तलाशी ली.
उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि दोनों में से कोई भी शराब का कारोबार नहीं करता है. पुलिस बेवजह उसे परेशान कर रही है. एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को गलतफहमी हो गयी. जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामला सामान्य है. थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी ने कहा कि सूचना पर गयी पुलिस को उपद्रवी तत्वों के कारण खाली लौटना पड़ा.