मंडल कारा शिवहर में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कैदी को प्रमाणपत्र
शिवहर : कौशल विकास योजना के तहत सवेरा स्वयंसेवी संस्था के तत्वाधान में शिवहर मंडल कारा में बंद कैदियों को तीन माह तक कंप्यूटर प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया गया. उसके बाद मूल्यांकन परीक्षा में सफल प्रतिभागी के बीच प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र रविवार को वितरण किया गया. प्रमाण पत्र प्रभारी जेल अधिक्षक अनिल कुमार दास व संस्था के सचिव मोहन कुमार ने दिया. प्रमाण पत्र शिवेंद्र कुमार, परमजीत राम, पवन कुमार तिवारी, रत्नेश झा, राजेश कुमार साह, संजीत राम,उमेश कुमार, गोपाल कुमार, विपीन साह,मो. ताहीर हुसैन को दिया गया.
मौके पर जेल अधिक्षक ने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कैदी जब जेल से बाहर होंगे. तो स्वरोजगार कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम से स्वरोजगार को बल मिलेगा. अपराध में भी कमी आयेगी. संस्था के सचिव मोहन कुमार ने कंप्यूटर शिक्षा का मानव जीवन में महत्व को रेखांकित किया. कहा कि 1 फरवरी 2016 से 30 अप्रैल 2016 तक कैदियों को प्रशिक्षण दिया गया है. मौके पर जेल राजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.