निरीक्षण . ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने बेलवा घाट का किया निरीक्षण
Advertisement
टापू की तरह है बेलवा का घाट, रहें हर पल सतर्क
निरीक्षण . ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने बेलवा घाट का किया निरीक्षण समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन व ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की सचिव ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश. शिवहर : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सह प्रभारी सचिव शिवहर अरविंद कुमार चौधरी ने जिले के बागमती नदी के तट […]
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन व ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की सचिव ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश.
शिवहर : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सह प्रभारी सचिव शिवहर अरविंद कुमार चौधरी ने जिले के बागमती नदी के तट पर स्थित बेलवा घाट का निरीक्षण किया.वर्षा के बावजूद छाता लगाकर करीब 30 मिनट तक वे बेलवा घाट पर जमे रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बेलवा घाट आइलैंड की तरह है. यहां बाढ़ को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने बागमती नदी के पुरानी धारा का भी जायजा लिया. मौके पर कार्यपालक अभियंता बागमती विशेष प्रमंडल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बागमती नदी के पुरानी धारा पर स्लूइस गेट का निर्माण होना है.
मौके पर मौजूद डीएम राजकुमार ने बताया कि पुरानी धारा पर स्लूइस गेट के निर्माण होने से जहां बांध पर जल का दबाव कम होगा. वही सैकड़ों एकड़ जमीन जमीन सिंचित होने से किसानों को लाभ होगा. जिले के किसानों की खुशहाली व हरियाली लौटेगी. उसके पूर्व सचिव के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सचिव ने सभी सीओ को बाढ़ को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने अब तक की तैयारी की अद्यतन जानकारी ली. बैठक में सचिव ने सिविल सर्जन को सभी पीएचसी पर जीवन रक्षक व बाढ़ जनित बीमारियों की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वही पशुपालन पदाधिकारी को एक अगस्त से जारी होने वाले मवेशी के टीकाकरण अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
कार्यों में लायें तेजी:
सचिव ने जिले में बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन के बारे में जानकारी ली. कहा कि जिसका निर्माण पूरा हो गया है. उसमें कार्य संचालित करें.वहीं जिसका निर्माण लंबित है उसके कार्यो में तेजी लाये. बैठक में सचिव ने विद्यालयों में पुस्तक के अभाव में पठन पाठन में हो रही कठिनाई की बात को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग को बीटीसी की पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. वही इंदिरा आवास के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, जबकि वृक्षारोपन कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.
मौके पर डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ,एडीएम मनन राम, डीडीसी इंदू सिंह, डीपीओ आइसीडीएस आलोक कुमार,प्रभारी जेल अधीक्षक अनिल कुमार दास, एसडीओ लालबाबू सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार, बीडीओ संजय कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement