शिवहर : वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के जिला इकाई की एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष सह प्राचार्य उमेश नंदन सिंह की अध्यक्षता में रामावतार रामदेव महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोरचा के आहृवान पर तमाम वित्तरहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में 29 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे.
वहीं दो एवं तीन अगस्त को पटना में एकजुट होकर विधानमंडल का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों से अनुदान बकाया है. जिसका भुगतान एक मुश्त किया जाना चाहिए. कहा कि इंटर एवं डिग्री कॉलेज में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी के सेवा समायोजन की मांग कई वर्षों से की जा रही है. किंतु सरकार के टाल मटोल नीति के कारण शिक्षकों में क्षोभ व्याप्त है.
मौके पर प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष व तरियानी कॉलेज के प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह, तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,प्रो अमरंजन, प्रो. सीताराम राय, प्रो. नवल किशोर शाही, प्रो चंदेश्वर राय,प्रो. कौशल किशोर सिंह, प्रो. नीरज कुमार, अरविंद कुमार सिंह, छठू सिंह, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, हरिनारायण सिंह समेत कई मौजूद थे.