21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उपचुनाव आज

पुरनहिया : पंचायत उपचुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गयी है. प्रखंड के बराहीं जगदीश वार्ड 11 के वार्ड सदस्य पद पर 28 जुलाई को चुनाव होना है. इस उपचुनाव में तीन प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. इसके लिए प्राथमिक विद्यालय कन्या बराही जगदीश को मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान […]

पुरनहिया : पंचायत उपचुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गयी है. प्रखंड के बराहीं जगदीश वार्ड 11 के वार्ड सदस्य पद पर 28 जुलाई को चुनाव होना है. इस उपचुनाव में तीन प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. इसके लिए प्राथमिक विद्यालय कन्या बराही जगदीश को मतदान केंद्र बनाया गया है.

मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सीओ डुमरी कटसरी मनोज कुमार को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट बनाया गया है. मतगणना 30 जुलाई को होगी. प्रखंड कार्यालय का मनरेगा भवन वज्रगृह व मतगणना केंद्र होगा. मतदान इवीएम मशीन के द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा.

श्यामपुर वार्ड 11 में वार्ड सदस्य का उपचुनाव आज

डुमरी कटसरी: प्रखंड के श्यामपुर पंचायत वार्ड 11 में वार्ड सदस्य पद पर उपचुनाव 28 जुलाई को होगा. इसके जिला मध्य विद्यालय भटहां को मतदान केंद्र बनाया गया है. इस चुनाव में 462 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिये पुरनहिया सीओ नवीन कुमार चौधरी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं.

कार्यशाला में प्रस्तुत किया सामुदायिक चापाकल का लेखा-जोखा

तरियानी. प्रखंड कार्यालय परिसर में वाटर फॉर पीपल, अन्नाई ट्रस्ट,गीत सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन व महिला विकास के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें शौचालय व गाड़े गये सामुदायिक चापाकल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि प्रखंड में 28 शौचालय व 93 सामुदायिक चापाकल का कार्य कराया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल प्रसाद यादव व प्रमुख के प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया.

मौके पर जिसमें वाटर फॉर पीपल के राजू गोराई, अन्नाई ट्रस्ट के प्रतिनिधि विकास कुमार, अजित कुमार झा, बिंदेश्वर, चंद्रशेखर समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें