फुलवरिया घाट पर चौथे दिन भी नाव का परिचालन बंद
Advertisement
स्लूइस गेट खुला रहने से फैला पानी
फुलवरिया घाट पर चौथे दिन भी नाव का परिचालन बंद बैरगनिया : नेपाल में जारी बारिश के कारण बागमती व लालबकेया नदी में उफान आ गया है. इस बीच, अशोगी गांव के समीप बना स्लूइस गेट खुला रहने के कारण जमुआ, हसमा-विलारदे, पचटकीराम, अशोगी व शिवनगर आदि जगहों के खेतों में लालबकेया नदी का पानी […]
बैरगनिया : नेपाल में जारी बारिश के कारण बागमती व लालबकेया नदी में उफान आ गया है. इस बीच, अशोगी गांव के समीप बना स्लूइस गेट खुला रहने के कारण जमुआ, हसमा-विलारदे, पचटकीराम, अशोगी व शिवनगर आदि जगहों के खेतों में लालबकेया नदी का पानी फैल गया. बाढ़ का पानी शहर के पश्चिम इलाके में रेलवे के किनारे भी फैल गया है.
एसएसबी जवानों की तत्परता से तटबंध को सुरक्षित बचा लिया गया. स्लूइस गेट खुला रह गया था. पानी के तेज बहाव पर नजर पड़ते ही एसएसबी जवानों ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सहायक कमांडेंट राजन कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर आजाद गौतम तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों की मदद से स्लूइस गेट को बंद कराया.
सूचना के बाद बागमती द्वारा तटबंध की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इधर, सीओ व बीडीओ के छुट्टी में रहने के कारण स्थानीय प्रशासन को बाढ़ की बात से बेखबर रहा. सीओ जगदीश पासवान ने दूरभाष पर बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर चौकीदार को भेजा गया है. बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. उधर, लालबकेया नदी में आयी उफान से पानी चारों ओर फैल गया है. नेपाल जाने वाली सड़क में नो मेंस लैंड पर पानी भर जाने से बांध पर खतरा बढ़ गया है. उक्त नदी के फुलवारिया घाट पर चौथे दिन भी नाव का परिचालन बंद रहा. इसके चलते प्रखंड का पूर्वी चंपारण से संपर्क भंग हो गया है.
पुल के समीप कटाव जारी
सोनबरसा सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने जिला आपदा प्रबंधन को रिपोर्ट किया है कि झीम नदी पर बने पुल के समीप कटाव जारी है. इसे ससमय ठीक नहीं कराया गया तो गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. सीओ ने यह भी बताया है कि यह पुल भारत व नेपाल को जोड़ती है. इधर, बागमती के कनीय अभियंता सुनील कुमार पंडित ने बताया कि सीओ की रिपोर्ट की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
50 फीट में बांध बांधा: सुरसंड.प्रखंड अंतर्गत रातो नदी का पानी ओवर फ्लो होकर शुक्रवार को भिठ्ठा गांव के वार्ड नंबर छह में प्रवेश करने लगा था. इसकी खबर मिलते ही कनीय अभियंता सुनील कुमार पंडित ने करीब 50 फीट में बांध बंधवाया. बताया कि डीएम के आदेश पर दो मीटर ऊंचा बांध बनवाया गया है. नदी का पानी कम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement