पुपरी : प्रखंड के दीननदयाल नगर व आसपास के लोगों को तब काफी खुशी मिली थी, जब तत्कालीन सांसद अर्जुन राय द्वारा वर्ष-2012 में पुपरी-बाघासाड़ी पथ पर पुल निर्माण के लिए शीलान्यास किया था.
Advertisement
दलदल में तब्दील हुआ पुपरी-बाघासाड़ी पथ
पुपरी : प्रखंड के दीननदयाल नगर व आसपास के लोगों को तब काफी खुशी मिली थी, जब तत्कालीन सांसद अर्जुन राय द्वारा वर्ष-2012 में पुपरी-बाघासाड़ी पथ पर पुल निर्माण के लिए शीलान्यास किया था. काफी इंतजार के बाद हाइब्रीड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य भी शुरू किया गया. लेकिन वह खुशी चंद महीनों में ही […]
काफी इंतजार के बाद हाइब्रीड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य भी शुरू किया गया. लेकिन वह खुशी चंद महीनों में ही दफन हो गया, जब निर्माण कंपनी द्वारा पुल निर्माण कार्य बंद कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिस के कारण कीचड़ व फिसलन के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है. सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि यातायात अवरुद्ध न हो इसके लिए स्थानीय ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ आनंद कुमार व कार्यपालक अभियंता से पुल के समीप ईंट का टुकड़ा गिराने का आग्रह किया गया था, परंतु उनके द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया.
जिसका परिणाम यह है कि चार पहिया वाहन इस मार्ग से किसी तरह निकल जा रहा है, लेकिन दोपहिया व तीन पहिया वाहनों का निकलना असंभव हो गया है, जिस कारण मेहनत-मजदूरी कर जीविकोपार्जन करने वाले रिक्शा-ठेला चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement