28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सूत्री मांग को ले माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना

शिवहर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के निर्देश के आलोक में शिवहर जिला इकाई द्वारा समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामहृदय सिंह ने की. इस दौरान एक शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन डीएम राजकुमार को सौंपा है. मौके […]

शिवहर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के निर्देश के आलोक में शिवहर जिला इकाई द्वारा समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामहृदय सिंह ने की.

इस दौरान एक शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन डीएम राजकुमार को सौंपा है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त नियमावली का प्रकाशन अब तक नहीं हुआ है. जबकि तीन माह में ही सेवा शर्त नियमावली बना देने की बात तय थी.
वेतन भुगतान की जटिल प्रक्रिया के कारण शिक्षकों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. अल्पसंख्यक विद्यालयों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है. नियमावली में प्रावधान के बावजूद प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति में विलंब हो रहा है.उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजित नहीं होने के कारण प्राथमिक विद्यालयों के
प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को काम करना पड़ रहा है. फलत: उनमें कुंठा की भावना उत्पन्न हो रही है. उत्क्रमिक माध्यमिक विद्यालयों की कोई प्रबंधन नीति अभी तक नहीं बनी है.
वहीं प्रोजेक्ट विद्यालयों की समस्याएं भी लंबित है. जिसको लेकर आंदोलनात्मक रूख अख्तियार किया गया है. कार्यक्रम में विधान पार्षद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र संजय कुमार सिंह, प्रमंडल तिरहुत अध्यक्ष बागेश्वरी नंदन कुमार, प्रमंडल सचिव रत्नेश्वर सिंह, जिला सचिव दिलीप कुमार, संयुक्त सचिव राधेश्याम पासवान, परीक्षा सचिव वीरेंद्र कुमार सुमन, संयुक्त सचिव चितरंजन राम, अनुमंडल सचिव नेसार अहमद ने अपने विचार व्यक्त किये. वही सरकार के दोहरी नीति के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद किये. कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षक के एकजुटता पर भी बल दिया.
बहुआरा बेनीपुर पथ निर्माण की मांग: शिवहर. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बहुआरा-बेनीपुर पथ में सड़क निर्माण कार्य करीब पांच वर्षो से ठप है. जिसके कारण इस पथ पर आवागमन की समस्या उत्पन्न होती रहती है. ग्रामीण शत्रुघन सिंह,रामबाबू सिंह, सुनील कुमार सिंह ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें