36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों को कराया गया दायित्व बोध

लोकतंत्र में पंचायती राज की अहम भूमिका : डीएम जनप्रतिनिधियों ने दिया भरपूर सहयोग का आश्वासन डुमरा : त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को नेहरू भवन, डुमरा में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान […]

लोकतंत्र में पंचायती राज की अहम भूमिका : डीएम

जनप्रतिनिधियों ने दिया भरपूर सहयोग का आश्वासन
डुमरा : त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को नेहरू भवन, डुमरा में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान प्रतिनिधियों को जिम्मेवारी व कर्तव्यों का बोध कराया गया. इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार के संदेश को लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया व सुनाया गया. सीएम ने अपने संदेश में कहा कि सरकार के सात निश्चयों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों विकसित किया जायेगा. इसके लिए प्रतिनिधियों को जागरूक रहना होगा.
बताया गया कि घर-घर नल, बिजली व शौचालय योजना को पूरे क्षेत्र में 2020 तक पूरा करा दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण में पंचायती राज संस्थाओं की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है. वहीं विधान पार्षद दिलीप राय, विधायक सुनील कुमार व अमीत कुमार टुन्ना ने प्रतिनिधयों को अपनी भूमिका को जिम्मेवारीपूर्ण तरीके से निभाने की अपील की. जीप अध्यक्ष उमा देवी ने कार्यक्रम की सराहना की तो उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी योजनाओं को पूरा कराने में पूर्ण सहयोग की बात कही. मौके पर डीडीसी ए रहमान, डीसीएलआर संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, मुखिया राजेश वात्सयायन, अनिल कुमार व रूबी देवी समेत सैकड़ों जिप सदस्य, प्रमुख, मुखिया पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
सीओ ने किया निरीक्षण: नानपुर . सीओ अशोक कुमार यादव ने गुरुवार को प्रखंड के गौरी गांव के वार्ड नंबर 10 में संपर्क पथ के लिए निरीक्षण किया. बता दें कि गांव के राजमंगल राय ने एसडीओ से संपर्क पथ बनाने की मांग की थी. बताया था कि 20 वर्षों से अधिक समय से रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें