साफ-सफाई की जिम्मेवारी नप के कार्यपालक अभियंता को मिली
Advertisement
सावन को ले देकुली धाम में महिला पुलिस की होगी तैनाती
साफ-सफाई की जिम्मेवारी नप के कार्यपालक अभियंता को मिली शिवहर : एम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने मंगलवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर देकुली धाम का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने साफ सफाई की पूरी व्यवस्था का दायित्व नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता रंधीर लाल को सौंपा है. वहीं विधि […]
शिवहर : एम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने मंगलवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर देकुली धाम का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने साफ सफाई की पूरी व्यवस्था का दायित्व नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता रंधीर लाल को सौंपा है.
वहीं विधि व्यवस्था का चौकस इंतजाम करने का निर्देश थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को दिया है. कहा कि देकुली धाम में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी. डीएम ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है. डीएम ने बताया कि डुब्बा घाट पर दो एवं तालाब के पास एक कपड़ा चेंजिंग रूम बनाया जायेगा. जहां महिलाएं कपड़ा चेंज कर सकती हैं. कहा कि मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
डीएम ने कहा कि यह मंदिर जिले के लोग आस्था का केंद्र है. यहां बाहर से भी लोग जलाभिषेक करने आते है. जिसके कारण यहां प्रशासनिक व्यवस्था चौकस कर दी गयी है. इधर बुधवार से श्रावणी मेला का शुभारंभ होगा. किंतु मंगलवार तक मंदिर परिसर में गंदगी का नजारा देखा गया. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार, सीओ सुधीर कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement