ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने जिला का किया दौरा
Advertisement
15 तक बिजली क्षेत्र में जिला होगा आत्मनिर्भर
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने जिला का किया दौरा निर्माणाधीन पावर ग्रिड का किया निरीक्षण शिवहर : र्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शिवहर के विसुनपुर किसुनदेव में निर्माणाधीन पावर ग्रिड सब स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान निर्माण की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि शिवहर पावर […]
निर्माणाधीन पावर ग्रिड का किया निरीक्षण
शिवहर : र्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शिवहर के विसुनपुर किसुनदेव में निर्माणाधीन पावर ग्रिड सब स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान निर्माण की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली.
मौके पर उन्होंने कहा कि शिवहर पावर ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद शिवहर विद्युत के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा. कहा कि विभिन्न प्रखंडों में सब स्टेशन के निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो पावर ग्रिड के निर्माण के बाद शिवहर को करीब 30 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी. जबकि शिवहर को पिक आवर में 14 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है.
फिलहाल शिवहर को सात से आठ मेगावाट बिजली मिल रही है. इसके पूर्व प्रधान सचिव के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राजस्व वसूली तेज करने पर बल दिया गया. बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि जिले का लक्ष्य एक करोड़ 12 लाख के करीब है. जिसमें जून माह में 35 लाख 92 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. प्रधान सचिव ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया है.
प्रधान सचिव ने इनरवा कंपनी को हर टोला को बिजली से जोड़ने का निर्देश दिया है. मौके पर प्रबंध निदेशक नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन आर लक्ष्मण, प्रबंध निदेशक नाॅर्थ बिहार पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड संदीप पुडिल कुटी, डीएम राजकुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत सुरेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता संचार प्रमंडल मुजप्फरपुर आजम खान समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement