उदासीनता. देकुली बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर में गंदगी का अंबार
Advertisement
नेपाल समेत तीन जिलों से आते हैं श्रद्धालु
उदासीनता. देकुली बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर में गंदगी का अंबार महारानी द्रोपदी इस मंदिर में करती थीं पूजा ध्रुपद काल में किया गया मंदिर का निर्माण शिवहर : जिले के देकुली बाबा भूवनेश्वर नाथ मंदिर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जबकि सावन 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. किंतु अभी तक तक मंदिर […]
महारानी द्रोपदी इस मंदिर में करती थीं पूजा
ध्रुपद काल में किया गया मंदिर का निर्माण
शिवहर : जिले के देकुली बाबा भूवनेश्वर नाथ मंदिर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जबकि सावन 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. किंतु अभी तक तक मंदिर परिसर की सफाई शुरू नहीं की गयी है. मंदिर प्रबंधन व प्रशासनिक स्तर सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है. जिले के लोगों का आस्था का केंद्र है यह मंदिर.
इस मंदिर में आस पास के जिला सीतामढ़ी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर के साथ नेपाल तक के लोग जलाभिषेक करने आते है. मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण ध्रुपद काल में किया गया था. महारानी द्रोपदी इस मंदिर में पूजा अर्चना करती थी. इस मंदिर में जलाभिषेक से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. किंतु मंदिर परिसर में फैला गंदगी मंदिर की पवित्रता को प्रभावित करने लगा है. मंदिर परिसर के उतर पूरब में घास उपजा है. तो मंदिर के पास जहां मेला लगता है.
वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मंदिर के उपरी भाग में भी गंदगी का नजारा देखने को मिलता है. सावन माह में जिस तालाब से जल लेकर लोग जलाभिषेक करेंगे. उस तालाब के आस पास व सीढ़ी तक गंदगी से भरा पड़ा है. तालाब का पानी गंदा हो चला है. जिसके साफ सफाई या पानी बदले जाने की व्यवस्था की जरूरत है. किंतु अभी तक इस दिशा में कोई काम शुरू नहीं किया गया है. ग्रामीणों की माने तो मंदिर प्रबंधन की कमी के कारण यहां सालों भर गंदगी की स्थिति बनी रहती है. जो स्वच्छता कार्यक्रम को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. मंदिर में कार्यरत कर्मी द्वारा सिर्फ मंदिर के आगे भाग में सफाई की जाती है. शेष भाग में गंदगी लगा रहता है.
इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि सावन से पूर्व मंदिर की साफ सफाई कर ली जायेगी. उक्त सफाई का कार्य सीओ स्तर से किया जाता है. सीओ सुधीर कुमार ने कहा कि साफ सफाई मंदिर प्रबंधन को कराना है. पिछली वर्ष उसने सफाई नहीं कराया था. तो एसडीओ स्तर से आदेश मिलने पर सफाई करा दिया गया था. फिलहाल वरीय पदाधिकारी का कोई निर्देश नहीं मिला है.
20 जुलाई से शुरू होगा सावन मास प्रबंधन एवं प्रशासन की ओर से सफाई के लिए नहीं उठाया गया कोई कदम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement