22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोरिक्शा स्टैंड को ले प्रदर्शन

शिवहरः ऑटोरिक्शा स्टैंड के लिए फतहपुर रोड में जगह देने की मांग को लेकर चालकों ने समाहरणालय मैदान में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान चालकों ने एसडीओ वारिस खान एवं एडीएम रमेश कुमार से मिल कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अपना मांग-पत्र सौंपा. जूही आलम, मली आलम, भोली आलम, इलीयास, कलाम आलम, अलाउद्दीन, […]

शिवहरः ऑटोरिक्शा स्टैंड के लिए फतहपुर रोड में जगह देने की मांग को लेकर चालकों ने समाहरणालय मैदान में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान चालकों ने एसडीओ वारिस खान एवं एडीएम रमेश कुमार से मिल कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अपना मांग-पत्र सौंपा.

जूही आलम, मली आलम, भोली आलम, इलीयास, कलाम आलम, अलाउद्दीन, वीरेंद्र राय, रामअयोध्या महतो, निर्भय सिंह समेत अन्य चालकों का कहना था कि पूर्व से वे सिनेमा हॉल के पास स्थिति स्टैंड में रिक्शा लगाते आ रहे है. किंतु नगर पंचायत द्वारा उन्हें बीआरसी रोड के घर के पास वाली रोड में टेंपो स्टैंड बनाने का निर्देश दिया गया है. जहां गंदगी, कपड़ा एवं अन्य कारणों से यात्री जाने से कतराते हैं.

ऐसी स्थिति में चालकों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. चालक एवं ऑटो रिक्शा मालिकों का कहना था कि बीआरसी रोड में स्टैंड रहने से मुख्य पथ से ऑटो रिक्शा स्टैंड का संपर्क टूट जा रहा है. वे सभी फतहपुर रोड में टेंपो स्टैंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी. एडीएम व एसडीओ ने उनकी समस्या से डीएम को अवगत कराने व समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर संतोष्ज्ञ कुमार, सोहन सिंह, कृष्णनंदन सहनी, मुकेश राम, दहाउर राम समेत दर्जनों टेंपो चालक एवं मालिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें