14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हुए नि:शक्त

शिवहरः जिला नियोजनालय के तत्वावधान में स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय में नि:शक्त व्यक्तियों से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राम मोहन झा ने नि:शक्त व्यक्ति के राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी. इस दौरान नि:शक्त के कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को […]

शिवहरः जिला नियोजनालय के तत्वावधान में स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय में नि:शक्त व्यक्तियों से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राम मोहन झा ने नि:शक्त व्यक्ति के राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी.

इस दौरान नि:शक्त के कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में विकलांग पेंशन व छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई. बताया गया कि 40 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है. पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि ग्रामीण विकास की योजना इंदिरा आवास, स्वर्ण जयंती रोजगार योजना में भी विकलांगों को आरक्षण देने का प्रावधान है.

उन्होंने कहा कि 14 से 60 वर्ष जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम हो, ऐसे विकलांग के लिए मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना एवं एडीपी योजना के तहत उपकरण देने का प्रावधान है. स्वरोजगार के लिए विकलांगों को राष्ट्रीय विकलांग वित्तर एवं विकास निगम द्वारा पांच प्रतिशत की न्यूनतम वार्षिक व्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाता है, जिसमें 30 से 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है. वित्तीय वर्ष 2009-10 में विकलांग शिक्षा कार्यक्रम के तहत नेत्रहीन विद्यालय के लिए 117.58 लाख एवं मूक-बधिर विद्यालय के लिए 168.00 लाख का प्रावधान किया गया है. मौके पर फाइव स्टार क्लब के अध्यक्ष विनोद राम समेत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें