बेला़ : थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हवा पंचायत के मध्य विद्यालय, कन्हवा बूथ नंबर 103 पर बैलेट बॉक्स में पानी डाले जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारी विनोद मंडल द्वारा मुखिया प्रत्याशी मो जिलानी व उनके 50 समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कांड संख्या 61/16 दर्ज किया गया है. मामले में पीठासीन पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा है कि 14 मई को करीब डेढ़ बजे मुखिया प्रत्याशी मो जिलानी व उनके समर्थक क्रमश: मो निराले, मो गुलाब, मो क्यूम व मो आलम समेत 50 अन्य बूथ पर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दिये.
सबों ने पीठासीन पदाधिकारी से बोला कि बूथ पर छापामारी कराते हो. यह कहने के साथ हीं बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया गया. संयोगवश कुछ हीं समय पहले नया बैलेट बॉक्स रखा गया था. नये बॉक्स में एक भी बैलेट नहीं पड़ा था. बाद में श्री मंडल ने जोनल दंडाधिकारी के समक्ष बैलेट बॉक्स को खोला गया. पानी साफ कर चुनाव अभिकर्ता की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स को सील कर पुन: मतदान शुरू कराया गया. संध्या चार बजे तक शांतिपूर्ण मतदान चला.