शिवहर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीरो माईल चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भी हत्या की जा रही है. वे लोग दोषी की गिरफतारी के साथ मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे.
मौके पर संजीव कुमार पांडेय, सुरेश भारती,विभाष चंद्र झा, धर्मेंद्र पटेल, राजीव सिंह, नंद किशोर चौधरी, राहुल कुमार, सरोज सिंह, सुधाकर मिश्र, विक्रम कुमार, अशोक गुप्ता,आमोद पांडेय, श्री कांत कुमार, जयशंकर पासवान, संतोष कुमार, नवल सिंह, सुशील झा, राजेश कुमार ,विजय कुमार पांडेय समेत कई मौजूद थे.