बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर 18 मई को मतदान होना है. इसके लिए कुल 160 बूथ बनाये गये हैं. इनमें से आधा दर्जन बूथों पर न तो चापाकल है और न ही शौचालय की सुविधा. पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जायेगी तो शौच के लिए मतदान कर्मियों को डब्बा या बोतल में पानी लेकर खेत में ही जाना होगा.
कारण कि प्रशासन इस स्थिति में नहीं है कि शौचालय विहीन बूथों पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे. सामुदायिक भवन भाउर पर बूथ नंबर 169 है. यहां न तो चापाकल है और न ही शौचालय. बूथ के अलग-बगल में भी चापाकल नहीं है. ट्राइसेम भवन, बोखड़ा में दो बूथ है. इस बूथ पर भी चापाकल व शौचालय की सुविधा नदारद है. प्राथमिक विद्यालय, पोखरैरा कन्या में चापाकल नहीं है.
सामुदायिक भवन नया टोला में बूथ नंबर 17 व 18 है. यहां पर चापाकल खराब है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेश्वर पंडित कहते हैं कि कई बूथों पर चापाकल नहीं लग पाया. हालांकि मतदान के दिन चापाकल विहीन बूथों पर पेयजल की व्यवस्था करायी जायेगी.
अधिकारियों ने की समीक्षा
तरियानी में दो बाहुबली आमने सामने: तरियानी छपड़ा में दो बाहुबली के बीच मुकाबला है. जिसको लेकर प्रशासन चौकस है. छठे चरण के मतदान में तरियानी छपड़ा व छतौनी पर प्रशासन का फौकस है. तरियानी छपड़ा में नितेश के पिता श्यामबाबू सिंह व अखिलेश सिंह की पत्नी सह निवर्तमान मुखिया रेखा देवी भी मुखिया पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रही है.जिसके कारण प्रशासन की विशेष नजर है
. इस पंचायत में शीतल देवी,हरिशंकर सिंह,हीरामणी देवी भी मैदान में हैं. सरपंच पद पर 3 व पंचायत समिति पर पर क्षेत्र उतरी से 8 व दक्षिणी से 5 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मालूम हो कि पुलिस ने इस गांव से तीन आर्म्स,20 जिंदा कारतूस,35 बोतल अवैध शराब व 33 पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए रखे गये चापाकल सेट बरामद कर चुकी है.