शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड में छठा व अंतिम चरण का मतदान 14 मई को होना है. जिसमें 26 हजार 542 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगी. जबकि 30,836 पुरुष मतदाता भी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. छठे चरण में तरियानी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 के आठ पंचायतों में छठे चरण में चुनाव होना है. वृंदावन,छतौनी, विशंभरपुर, तरियानी छपड़ा, सोनबरसा,नरवारा,शरीफनगर, कुम्भरार, में इस चरण में चुनाव होगा.
जो सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. यह चुनाव प्रशासन के लिए चुनौती है. हलांकि प्रशासन की नजर इस क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर है. विगत दिनों पुलिस ने छपड़ा गांव से 33 चापाकल सेट, 3 हथियार, 20 जिंदा कारतूस ,35 बोतल अवैध शराब आदि बरामद किया था. एसपी कि मानें तो पंचायत चुनाव में इसका दुरुपयोग किया जा सकता था.किंतु पुलिस ने अपराधियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. पंचायतवार मतदाताओं की सूची पर गौर करें तो वृंदावन में 3812 पुरुष व 3290 महिला,
छतौनी में 3976 पुरुष व 3492 महिला, विशंभरपुर पंचायत में 3552 पुरुष व 3023 महिला, तरियानी छपड़ा में 3569 पुरुष व 3067 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सोनबरसा पंचायत में 4263 पुरुष व 3611 महिला, नरवारा में 3509 पुरुष व 3131 महिला, शरीफनगर में 4144 पुरुष व 3478 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुम्भरार पंचायत में 4011 पुरुष व 3450 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 से कुल 57,378 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.