शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड में छठे चरण के 14 मई को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम चुका है. हालांकि चुनावी समर में राजनीतिक कसरत कर रहे लोगों का कसरत अभी तक जारी है. आश्वासनों के सब्जबाग दिखने व अपने पक्ष में गोलबंद करने हेतु फुसफुसाहट तक मामला सिमट कर रह गया है.
ध्वनि विस्तारक यंत्रों की गूंजती आवाज व प्रचार का कोलाहल थम गया है. पोलिंग एजेंट के लिए प्रत्याशियों द्वारा आवश्यक कागजात मतदान केंद्रों के लिए भेजने का सिलसिला जारी है. इधर प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गया है. मतदान कर्मी के सामग्री व बक्सा उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तरियानी के पूरे थाना क्षेत्र में 579 पर 107 की कार्रवाई की गयी है.