पंचायत चुनाव. तरियानी प्रखंड के वोटर आज करेंगे मतािधकार का प्रयोग
Advertisement
579 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, प्रशासन चौकस
पंचायत चुनाव. तरियानी प्रखंड के वोटर आज करेंगे मतािधकार का प्रयोग शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड में पांचवें चरण का पंचायत चुनाव को लेकर मतदान 10 मई को सुबह सात बजे से तीन बजे तक होना है. जिसको लेकर प्रशासन चौकस है. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को […]
शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड में पांचवें चरण का पंचायत चुनाव को लेकर मतदान 10 मई को सुबह सात बजे से तीन बजे तक होना है. जिसको लेकर प्रशासन चौकस है. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को कर्मियों को मतदान सामग्री व मतपेटी देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
मतदान जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह के आठ पंचायतों में होना है. जिसमें हिरौता दुम्मा, माधोपुर छाता, सलेमपूर, सुरगाहीं, खुरपट्टी, बेलहियां, पोझिंया, अठकोनी पंचायत के 56 हजार 275 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें महिला 26 हजार 335 व पुरुष 29हजार 939 मतदाता व एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.
तरियानी प्रखंड के कुल 579 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला पांचवें चरण के मतदान में होना है. इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन चौकस है. प्रखंड कार्यालय से मतदान कर्मी व पुलिस को मतदान केंद्र के लिए वाहनों द्वारा रवाना किया गया.
जिसके कारण पूरा प्रखंड कार्यालय सैनिक छावनी में तब्दील रहा. यहां एसएसबी,एसटीएफ, सैफ, बीएमपी के जवानों के निगरानी में मतदान होना है. कुल 115 बूथों पर मतदान होना है. जहां जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. मतदान के दौरान डीएम व एसपी गतिशील रहेंगे. वहीं एसडीओ व एसडीपीओ को भी गतिशील रहने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement