17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

525 का भाग्य मतपेटी में बंद

पंचायत चुनाव. डुमरी कटसरी प्रखंड के प्रत्याशियों का काउंटडाउन शुरू शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर किस्मत आजमा रहे 525 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है. आरओ अजय कुमार व ओएसडी चंदन कुमार ने बताया कि कुल 63.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र […]

पंचायत चुनाव. डुमरी कटसरी प्रखंड के प्रत्याशियों का काउंटडाउन शुरू

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर किस्मत आजमा रहे 525 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है. आरओ अजय कुमार व ओएसडी चंदन कुमार ने बताया कि कुल 63.42 प्रतिशत मतदान हुआ है.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के हवाले से कहा गया है कि मतदान के दौरान कुल 13 के विरुद्ध निरोधात्मक गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी है. जबकि फर्जी मतदान करने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है. इधर मतदान केंद्र संख्या 91,92 पर लोग वोटर आइ कार्ड के फोटो कॉपी व राशन कार्ड लेकर पहुंचे थे. जिन्हें मतदान से मना करते हुए कर्मी ने उन्हें मूल वोटर आइडी कार्ड मतदान के लिए लाने की सलाह दी है.
कंट्रोल रूम में टेलीफोन की जगह बजती रही कर्मियों के मोबाइल की घंटी
प्रखंड कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया था. बेसिक टेलीफोन की कोई व्यवस्था यहां नहीं देखी गयी. कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी के मोबाइल पर ही लोग अपनी शिकायत या समस्या दर्ज कराते रहे.
बूथ संख्या 102 व 103 से किसी मतदाता के द्वारा फोन किया जाता है कि यहां राशन कार्ड पर मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. एक महिला कर्मी फोन उठाकर समझाती है. कि वोटर आइडी कार्ड या आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज लेकर मतदान करे. राशन कार्ड पर मतदान का आयोग का निर्देश नहीं है. इसी बीच आइडी कार्ड आग में जल जाने के कारण मतदान से अग्निपीड़ितों के वंचित रहने की चर्चा भी होती है.
बूथ संख्या 108 से सूचना आती है कि यहां भीड़ बहुत है नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा जाना चाहिए. आरओ के निर्देश पर वहां फोर्स भेजा जाता है. सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत व 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि एक बजे तक 48 प्रतिशत मतदान हो गया है.
ओएसडी चंदन कुमार ने बताया कि इस प्रखंड कार्यालय में बेसिक टेलीफोन की सुविधा नहीं है जिसके कारण मोबाइल नंबर ही उपयोग में लाया गया है. इधर बीएसएनएल की सेवा भी ठप है. मौके पर सूचना व प्रवैद्यिगिकी सहायक रंजन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका गौरी कुमारी, गुड़िया कुमारी राय व उमाशंकर कर्तव्य निर्वहन करते देखे गये.
तरियानी के 114 बूथों पर होगा मतदान
प्रखंड में पांचवें चरण में 114 बूथों पर मतदान होगा. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 के सभी आठों पंचायत के मतदाता 573 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें मुखिया के 76,पंचायत समिति के 64,सरपंच के 53,वार्ड सदस्य के 290, पंच के 76 पर जिला परिषद के 14 प्रत्याशी शामिल होंगे.
आरओ मो. रईसुद्दीन व बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि क्यूआरटी टीम के साथ एसएसबी,एसटीएफ, जिला बल, होम गार्ड व ग्रामीण पुलिस को लगाया जायेगा. कहा कि मोटर दस्ता,आंसू गैस दस्ता के साथ डिमाइनिंग दस्ता भी सक्रिय रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें