14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप के सात प्रत्याशियों में चार की योग्यता साक्षर किसी भी प्रत्याशी पर मुकदमा नहीं

बेलसंड : बेलसंड जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यह क्षेत्र महिला के लिए सुरक्षित है. नामांकन के दौरान उक्त प्रत्याशियों द्वारा दिये गये शपथ पत्र से कई बातों का खुलासा हुआ है. सात में से चार प्रत्याशियों की योग्यता साक्षर है. दो की योग्यता स्नातक : शपथ पत्र […]

बेलसंड : बेलसंड जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यह क्षेत्र महिला के लिए सुरक्षित है. नामांकन के दौरान उक्त प्रत्याशियों द्वारा दिये गये शपथ पत्र से कई बातों का खुलासा हुआ है. सात में से चार प्रत्याशियों की योग्यता साक्षर है.

दो की योग्यता स्नातक : शपथ पत्र के अनुसार प्रत्याशी शैल देवी, सविता देवी, सुमित्रा देवी व बिबिया देवी की योग्यता साक्षर है. इरफाना खातून का इंटर तो प्रेमलता कुमारी व रामशीला देवी की योग्यता स्नातक है. खास बात यह कि किसी भी प्रत्याशी पर कोई मुकदमा नहीं है. सबसे अधिक उम्र की प्रत्याशी रामशीला देवी तो सबसे कम उम्र की प्रेमलता कुमारी है. शैल देवी की उम्र 42 वर्ष तो सविता देवी की 32 वर्ष, सुमित्रा देवी की 55 वर्ष, अरफाना खातून का 31 वर्ष, प्रेमलता कुमारी की 30 वर्ष, रामशीला देवी की 54 वर्ष व बिबिया देवी की उम्र 40 वर्ष है.
दो के पास एक धूर जमीन नहीं : उक्त प्रत्याशियों में दो के पास जमीन के नाम पर कुछ नहीं है. इनमें सुमित्रा देवी व बिबिया देवी शामिल हैं. सबसे अधिक पांच एकड़ जमीन प्रेमलता कुमारी के पास है. शैल देवी के नाम से दो एकड़ व सविता देवी के नाम से मात्र दो डिसमिल जमीन है. इरफाना खातून को डेढ़ एकड़ व रामशीला देवी को चार एकड़ जमीन है. बिबिया देवी के यहां केसीसी का 25 हजार ऋण बकाया है तो प्रेमलता भी दो लाख की ऋणी है.
चार का बैंक बैलेंस जीरो : चार प्रत्याशियों के बैंक खाते में एक पैसा भी नहीं है. इनमें क्रमश: शैल देवी, सुमित्रा देवी, इरफाना खातून व बिबिया देवी शामिल हैं. खात बात यह कि शैल देवी व सुमित्रा देवी के पास नगद के नाम पर भी कुछ नहीं है. सविता देवी के बैंक खाते में 1.36 लाख, रामशीला देवी के खाते में 2500 तो सबसे अधिक प्रेमलता के खाते में पांच लाख रुपया है. नगद के नाम पर सुमित्रा देवी के पास 40 हजार, इरफाना खातून के पास पांच हजार, प्रेमलता के पास 1.50 लाख, रामशीला के पास 45 हजार व बिबिया देवी के पास 20 हजार है.
छह के पास कोई वाहन नहीं : सात में से छह प्रत्याशियों के पास वाहन के नाम पर एक बाइक भी नहीं है. एक मात्र प्रेमलता कुमारी के पास वाहन के नाम पर क्रमश: दो बाइक, एक स्कॉरपियो व एक ट्रैक्टर है. शैल देवी, सुमित्रा देवी व बिबिया देवी के पास सोना-चांदी के नाम पर कुछ नहीं है. सविता देवी को 20 ग्राम सोना व 20 भर चांदी है. इसी तरह इरफाना के पास एक भर सोना व 25 भर चांदी, प्रेमलता के पास 15 भर सोना, रामशीला के पास ढ़ाई भर सोना व 20 भर चांदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें