15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छाया रहा बिजली बिल भेजने का मामला

शिवहरः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें बिजली व पेंशन जमीन संबंधी कई मामले फरियादीयों द्वारा उठाये गये एवं न्याय की गुहार लगायी गयी. डीएम ने सभी फरियादीयों की समस्या को धैर्य से सुना एवं समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित […]

शिवहरः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें बिजली व पेंशन जमीन संबंधी कई मामले फरियादीयों द्वारा उठाये गये एवं न्याय की गुहार लगायी गयी. डीएम ने सभी फरियादीयों की समस्या को धैर्य से सुना एवं समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिये. डीएम के जनता दरबार में बिजली नही जलने के बावजूद विभाग द्वारा बिल भेजे जाने का मामला छाया रहा.

इधर एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के द्वारा आयोजित जनता दरबार में भीड़ कई मामलों का निष्पादन किये गये. फतहपुर निवासी वार्ड 3 का निवासी विकास कुमार ने एक आवेदन देकर गुहार लगाई है कि तरियानी थाना क्षेत्र के औरा विशुनपुर निवासी विरेन्द्र सिंह के लड़की की शादी में टेन्ट हाउस का सामान भाड़े पर दिया था. जिसका भाड़ा सोलह हजार पांच सौ रुपये में तय हुआ जिसमे दो हजार रुपये दिये और शेष राशि नही दे रहे है तथा दिये गये टेन्ट हाउस का सामान भी गायब कर दिये है जिसके कारण तरियानी थाना में आवेदन दिया किन्तु थाना प्रभारी ध्यान नही दे रहे हैं. कुअमा निवासी शेरअली ने बहन के साथ मारपीट करने वाले अपराधी के गिरफ्तारी की मांग की जबकि परमबसंत निवासी मृतक पूर्व मुखिया करीम के पुत्र ने कांड के पर्यवेक्षण नहीं होने की फरियाद रखी, अठकोनी निवासी अशोक कुमार ने झुठे मुकदमे में फंसाने की बात रखी.

-कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी सीतामढ़ी : नगर पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर एक मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.भैरोकोठी निवासी फूल हसन की पत्नी शहनाज खातून ने लीची बागान निवासी शम्स आलम नद्दाफ, गफूर नद्दाफ, मो मुन्ना, सरफे आलम एवं मैमून खातून को आरोपित किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel