20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी

शिवहर : पुलिस कप्तान स्वापनाजी मेश्राम ने कहा कि महिलाएं सशक्त तभी होंगी. जब वे आत्मनिर्भर होगी. कहा कि स्वरोजगार से महिलाओं के अार्थिक स्थिति में सुधार होगा. वहीं उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा. इसलिए महिलाओं के तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना एक सकारात्मक पहल है.इसके लिए उन्होंने बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के प्रयास की सराहना की. एसपी […]

शिवहर : पुलिस कप्तान स्वापनाजी मेश्राम ने कहा कि महिलाएं सशक्त तभी होंगी. जब वे आत्मनिर्भर होगी. कहा कि स्वरोजगार से महिलाओं के अार्थिक स्थिति में सुधार होगा.
वहीं उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा. इसलिए महिलाओं के तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना एक सकारात्मक पहल है.इसके लिए उन्होंने बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के प्रयास की सराहना की. एसपी स्थानीय बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बोल रही थी. उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान में 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सलाह दिया कि वे प्रमाण पत्र को कोठी के ताखा या आलमीरा में शोभा की वस्तु नहीं बनायें. बल्कि उसका उपयोग करें. गांव समाज व शहर में दूकान कर सिलाई कटाई करें.
इससे उनका अर्थिक उत्थान होगा. जिससे उनकी पारिवारिक व सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वहीं महिला सशक्तिकरण का उद‍्देश्य पूरा होगा. एसपी ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए लड़कियों को पढ़ाने की दिशा में आगे आने की अपील की.
मौके पर बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंहा ने एसपी का स्वागत किया. वही प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद‍्देश्य को रेखांकित किया. एलडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से जमीन मिल गया है. वहीं राशि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर ली गयी है. शीघ्र ही संस्थान का अपना भवन तैयार हो जायेगा. बावजूद इसके स्वरोजगार संस्थान सीमित संसाधन में अच्छा काम कर रहा है. कहा कि अधिकतर बैंक लोन देने के बाद वसूली नहीं होने के कारण एनपीए हो जाते है.
प्रशिक्षण के बाद अगर हम इन लोगों को तैयार कर लोन देते हैं तो एनपीए होने की संभावना शून्य हो जायेगी. वित्तीय सलाहकार दिनेश चंद्र द्विवेदी ने प्रशिणार्थी को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मृदा योजना आदि के बारे में जानकारी दी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनके बीच एसपी ने प्रमाण पत्र वितरण किया. प्रशिक्षण अवधि में प्रतिभागियों को स्कूल यूनीफार्म,पेटी कोट,नाइट गाउन,ब्लाउज, स्कॉट ब्लाउज समेत कई वस्त्रों के सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मनीष कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel