17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9134 किसान डीजल अनुदान से हैं वंचित फरजी रसीद का मामला

शिवहर : जिले में खरीफ फसल को लेकर डीजल अनुदान वितरण का कार्य जहां अतिंम चरण में है. वही रबी फसल के लिए आवेदान लेने की प्रक्रिया जारी है. वही जदयू के वरीय नेता बीस सूत्री उपाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल का कहना है कि किसानों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि खरीफ फसल का […]

शिवहर : जिले में खरीफ फसल को लेकर डीजल अनुदान वितरण का कार्य जहां अतिंम चरण में है. वही रबी फसल के लिए आवेदान लेने की प्रक्रिया जारी है. वही जदयू के वरीय नेता बीस सूत्री उपाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल का कहना है कि किसानों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि खरीफ फसल का ही डीजल अनुदान नहीं मिला है.

विभागीय पेंच में कई किसान डीजल अनुदान से आज भी वंचित हैं. कहा कि सरकार का निर्देश है कि समय पर किसानों को डीजल अनुदान मिले. लेकिन गतिशीलता में अक्सर कमी देखी जाती है. इधर कृषि विभाग के कृषि निरीक्षक जयनारयण झा व बीडीओ की मानें तो किसानों के खाते में आर टीजीएस करने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर बैंक को भेज दिया गया है. भुगतान अंतिम चरण में है. शिवहर बीडीओ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि जिनका आइएफएससी कोड किसी कारण से गलत अंकित हो गया था.

उनका ही भुगतान लंबित रह गया. हालांकि इस दिशा में सुधार कर वितरण का रास्ता साफ कर दिया गया है. साथ ही पेट्रोल पंप से रसीद सत्यापन में जिनका रसीद फरजी होने के कारण खारिज हो गया. उनको डीजल अनुदान नहीं मिल सका है. वैसे ही किसान वितरण नहीं होने की बात कह रहे हैं.

आवेदन 21765 स्वीकृत मात्र 12631
जिले में खरीफ के लिए कुल 21765 आवेदन प्राप्त किये गये. इसमें मात्र 12631 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी. शेष 9134 आवेदन विभागीय पेंच में उलझा हुआ है. वही कुल प्राप्त आबंटन सामान्य वर्ग में 11641820 में से 10275728 की राशि बैंक से निकासी की गयी. उक्त सभी राशि वितरित कर दी गयी है. उक्त राशि 34252 एकड़ रकवा के सिंचाइ के लिए दी गयी है. सामान्य वर्ग में सबसे कम आवेदनों की स्वीकृति पुरनहिया में दी गयी. यहां कुल आवेदन 4890 प्राप्त किये गये,
जिसमें मात्र 726 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी. जो विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. बीडीओ मो. रइसुद्दीन खां ने बताया कि इस संबंध में जो आवेदन प्राप्त हुआ था. इसके लिए प्राप्त रसीद पेट्रोल पंप से जांच के दौरान फरजी पाया गया था. इसलिए सही पाये गये मात्र 726 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी है.
इधर शिवहर प्रखंड में प्राप्त 3572 आवेदन के विरूद्ध 2755 आवेदन, पिपराही में कुल प्राप्त 3905 आवेदनों के विरूद्ध 2541 आवेदन, तरिायानी प्रखंड में 6393 आवेदन के विरूद्ध मात्र 3657 आवेदनों को स्वीकृति दी गई. डुमरी कटसरी प्रखंड में कुल 3005 आवेदनों के विरूद्ध 2952 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें