13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति गबन के आरोपित की अब नहीं होगी खैर

डुमरा/सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड कई मामले में पूर्व से चर्चित रहा है. विशेष कर इंदिरा आवास को लेकर. इंदिरा आवास में जितना बड़ा घोटाला परिहार प्रखंड में हुआ है, उतना शायद ही किसी प्रखंड में हुआ होगा. घोटाले में वहां के एक बीडीओ जेल भी जा चुके हैं. कई कर्मी निलंबित हुए थे. इन दिनों […]

डुमरा/सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड कई मामले में पूर्व से चर्चित रहा है. विशेष कर इंदिरा आवास को लेकर. इंदिरा आवास में जितना बड़ा घोटाला परिहार प्रखंड में हुआ है, उतना शायद ही किसी प्रखंड में हुआ होगा. घोटाले में वहां के एक बीडीओ जेल भी जा चुके हैं. कई कर्मी निलंबित हुए थे.

इन दिनों तीन स्कूलों में छात्रवृत्ति घोटाला को लेकर यह प्रखंड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

डीडीसी के नेतृत्व में टीम
डीएम को शिकायत मिली थी कि परिहार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, रैन टोला रमनइका, जगदर उर्दू व पुनैया स्कूल में छात्रवृत्ति वितरण में बड़ा घोटाला हुआ है.
इसे डीएम ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए डीडीसी ए रहमान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी. सोमवार को जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने परिहार के उक्त तीनों स्कूलों में पहुंच छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित पंजी को जब्त कर लिया था. अब उसकी जांच की जा रही है.
टीम में बीइओ भी शामिल
जांच टीम में बीइओ भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद एक बड़ा घोटाला सामने आयेगा. वैसे यह परिहार प्रखंड के करीब-करीब सभी स्कूलों में ऐसा मामला सामने आ सकता है. बताया गया है कि सैकड़ों छात्र-छात्राओं का नाम दो-दो स्कूल में दर्ज हैं. कई ऐसे छात्र हैं, जिनका
नाम सोनबरसा व मेजरगंज दोनों प्रखंड के स्कूलों में है. तमाम स्कूलों में नामांकित बच्चों व छात्रवृत्ति वितरण पंजी की जांच के बाद यह सब कुछ सामने आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें