17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्षो में भी पूरा नहीं हुआ सड़क का निर्माण

शिवहर : जिले के डुमरी प्रखंड स्थित रामपुर केशो रामवन पथ की हालत गंदगी व कीचड़ के कारण नारकीय बनी हुई है. इस पथ पर यात्रियों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. दो दिन के हल्की बारिश के कारण इस पथ पर आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. यहां बता दें कि […]

शिवहर : जिले के डुमरी प्रखंड स्थित रामपुर केशो रामवन पथ की हालत गंदगी कीचड़ के कारण नारकीय बनी हुई है. इस पथ पर यात्रियों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. दो दिन के हल्की बारिश के कारण इस पथ पर आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

यहां बता दें कि इस पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब चार वर्ष पूर्व शुरू हुआ. किंतु आज तक निर्माण पूरा नहीं हो सका. ग्रामीण जितेंद्र कुमार यादव, रजा नारायण साह, महबूब आलम, लड्डू मिस्त्री मो हासीन ने बताया कि इस पथ पर मेटल भी डाला गया था किंतु संवेदक ने बाद में रोड पर बिछाये गये मेटल तक को उठावा लिया.

हालत यह है कि वर्षा के बाद इस कच्ची सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस ओर जिला प्रशासन संबंधित विभाग का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया, किंतु उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रधानमंत्री सड़क योजना में उक्त पथ के रहने के कारण स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि विभागीय पेच में फंसने के डर से इस पथ पर पंचायत स्तर से कार्य कराने से कतराते हैं.

इधर, मोहर यादव टोला से रामवन से बहुआराबेनीपुर पथ भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का हिस्सा है. इसमें मिट्टीकरण से आगे कार्य नहीं बढ़ सका है. इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से जुझना पड़ रहा है और संबंधित विभाग चुप्पी साधे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें