शिवहर : सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह नगर प्रभारी अशोक चंद्रवंशी के नेतृत्व में नगर के वार्ड नंबर- 13 व 14 में घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने को प्रेरित किया और सदस्य बनाया.
इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य ठाकुर रत्नाकर रणा ने भाजपा का सदस्य बनाने वालों को पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों से अवगत कराया. कहा कि नगर के युवाओं को पीएम के हाथों को मजबूत बनाने व सशक्त भारत के निर्माण के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की. मौके पर नगर अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, हरिवंश सिंह, गौतम गुप्ता, राम स्वार्थ, मो अकुफ व नारायण साह समेत अन्य मौजूद थे. इधर, भाजपा के जिला महामंत्री राजीव कुमार सिंह ने राजू कहा कि दिल्ली की चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. शिवहर की जनता आगामी विस चुनाव में मुंहतोड़ जबाव देने को तैयार है.