शिवहर : प्रखंड अंतर्गत रामखेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुशहर के प्रांगण में चनऊ जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को अखिल भारतीय चनऊ महासभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक हरेंद्र राय व संचालन सेवानिवृत शिक्षक सह अधिवक्ता साधो लाल सिन्हा ने किया.
वक्ताओं ने चनऊ जाति के पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस जाति को एकजुटता बनाते हुए कदम से कदम मिला कर चलने की जरूरत है. वही युवाओं को ऊंची सोच रखनी चाहिए. समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व को समझने की जरूरत है.
इस दौरान संघ के प्रधान सचिव सह साइंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष अजब लाल चौधरी ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को मोतिहारी में चनऊ महासभा का अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने सरकार से चनऊ जाति को अतिपिछड़ा में शामिल करने की मांग की है. मौके पर युवा कवि रमाशंकर कुमार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, जगदीश राय, उमा शंकर शाही, नागेंद्र शरण, विंध्याचल सिंह, दिनेश सिंह, उमा शंकर कुंवर, कैलाश राय, राज कुमार राय, चंदेश्वर प्रसाद सिंह व डा नवल किशोर समेत अन्य मौजूद थे.
