17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के जन्मदिन पर बांटी लेखन सामग्री

शिवहर : शिवहर प्रखंड के महुअरिया गांव के दलित वस्ती में बुधवार को जिला कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया. इस दौरान दलित बच्चों के बीच कॉपी व पेंसिल का वितरण किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ठाकुर दिवाकर सिंह ने कहा कि महुअरिया गांव जिले के राजनीतिक व सामाजिक […]

शिवहर : शिवहर प्रखंड के महुअरिया गांव के दलित वस्ती में बुधवार को जिला कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया. इस दौरान दलित बच्चों के बीच कॉपी व पेंसिल का वितरण किया गया.

मौके पर जिलाध्यक्ष ठाकुर दिवाकर सिंह ने कहा कि महुअरिया गांव जिले के राजनीतिक व सामाजिक चेतना का केंद्र रहा हैं. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान यहां के सपूत ठाकुर नवाब सिंह एवं उनके पुत्र राम नंदन सिंह ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये थे. यहां के दलितों को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने का हर संभव प्रयास रहा हैं. यही कारण है कि राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए इस दलित वस्ती का चयन किया गया.

उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र मे आगे आये, तभी शिक्षा की असली अवधारणा पूरा होगी. ठाकुर सिंह ने यह घोषणा की कि 2014 की मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होनी वाली छात्राओं को वे घड़ी देकर पुरस्कृत करेंगे. मौके पर कांग्रेस नेता अखिलेश कुमार सिंह, ¨बदा प्रसाद चौधरी, अली इमाम, ऋषभदेव सिंह, धनेश्वर तिवारी, शिक्षक रामनाथ साह व महेंद्र राम समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें