शिवहर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला इकाई शिवहर द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी. मध्य विद्यालय औरा तरियानी में आयोजित बैठक में आगामी 17 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना पर विस्तृत चर्चा की गयी.
शिक्षकों ने कहा राज्य कर्मी का दर्जा सहित पूर्ण वेतनमान की प्राप्ति नहीं होती है और अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं तालाबंदी जारी रहेगी.बताया गया हड़ताल की पूर्व सूचना सभी संगठन के संघीय पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है.
समन्वय समिति के सभी सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से जबरन किसी शिक्षक को वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त ना करने की पूर्व सूचना दी गयी. बैठक में समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा यह बताया गया कि आगामी 15 फरवरी को बीआरसी शिवहर से जिला शिक्षा कार्यालय तक मशाल जुलूस का आयोजन किया जाना है. बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को उक्त जुलूस कार्यक्रम में आने को कहा गया. कहा हम अपनी मांग के प्रति अडिग हैं. किसी भी प्रकार कि दमनकारी नीतियों से डरने की आवश्यकता नहीं है.
उक्त बैठक में अभय कुमार सिंह ,राधेश्याम सिंह, उमेश तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, सोनेलाल साह, चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, मोहम्मद सरफुद्दीन, रविंद्र सिंह, अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, नरेश चौधरी, सुबोध कुमार गुप्ता, रंजीत साहनी, दिनेश कुमार गौतम, रंजीत कुमार सिंह, नवनीत कुमार मनोरंजन, मणि भूषण सिंह, सुखारी पासवान, धीरज कुमार, केशव रंजन, सुजीत कुमार सिंह, विभा कुमारी, कल्पना शर्मा, राणा विजय, दिवाकर कुमार सिंह, कमलेश कुमार, अरविंद कुमार व नंद लाल साहनी उपस्थित रहे.