21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य समारोह स्थल पर डीएम फहरायेंगे झंडा, तैयारी पूरी

कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे प्रभारी मंत्री शिवहर : गणतंत्र दिवस समारोह आन बान व शान से मनाने को लेकर जिले में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर की जायेगी. उसके बाद 8:30 बजे जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह […]

कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे प्रभारी मंत्री

शिवहर : गणतंत्र दिवस समारोह आन बान व शान से मनाने को लेकर जिले में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर की जायेगी. उसके बाद 8:30 बजे जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह शहीद स्मारक स्थल तक पहुंचेंगे.
जहां वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित करेंगे. साथ ही गांधी भवन स्थित परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 8:45 बजे मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय मैदान में पहुंचेंगे. इसके बाद जिलाधिकारी 8:45 बजे से 8:58 बजे तक एसपी संतोष कुमार साथ परेड व सलामी का निरीक्षण करेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर 9:00 बजे डीएम द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा.
मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री द्वारा झंडा फहरया जाना था.
किंतु दिल्ली रहने के कारण वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. डीएम के हवाले से डीडीसी मो.वारिस खान ने उक्त जानकारी दी है. वहीं 10:00 बजे जिलाधिकारी समाहरणालय प्रांगण में झंडोत्तोलन करेंगे. इस बीच मुख्य समारोह स्थल के पास गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी. इस दौरान डीआरडीए के द्वारा जल जीवन हरियाली, शिक्षा विभाग की ओर से सर्व शिक्षा अभियान एवं साक्षरता विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, बाल संरक्षण एवं मानव व्यापार, जीविका, पुलिस विभाग, वाटर फॉर पीपल, अग्रणी बैंक,आपदा प्रबंधन विभाग, डीआरसीसी, आइसीडीएस व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा झांकी निकाली जाएगी. इस दौरान श्रर्व क्षेष्ठ झांकी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.अनुमंडल कार्यालय परिसर में 10:20 बजे, नगर पंचायत में 10:30 बजे एवं शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 10:40 बजे झंडा फहराया जायेगा.
न्यू पुलिस लाइन में 11:10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके अलावा 11:25 बजे महादलित टोला में विभिन्न अधिकारियों के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर तीन बजे से चार बजे तक समाहरणालय मैदान में प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित की जाएगी. साथ ही शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक गांधी भवन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल होंगे. जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चयनित कर पुरस्कृत भी किया जाएगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel