शिवहर : स्थानीय श्री नवाब उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भूषण कुमार झा के नेतृत्व में शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के शिक्षकों ने भाग लिया. इस दौरान श्री झा ने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें मौका दें.
वित्त रहित शिक्षकों एवं नियोजित शिक्षकों की वे आवाज बनेंगे. मौके पर उच्च विद्यालय सोनल सुल्तान के प्राचार्य अभय शंकर,आरआर कॉलेज के प्राचार्य उमेश नंदन सिंह, नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजीव नयन सिंह, रामदेव राम भजन उच्च विद्यालय मठमसौली के प्राचार्य नवीन कुमार, उच्च विद्यालय नयागांव के प्राचार्य नागेंद्र सिंह, वरीय शिक्षक शत्रुघ्न राय समेत अन्य मौजूद थे.