शिवहर : जिला पेंशनर समाज द्वारा और अस्वस्थ्य पेंशनरों को घर जाकर सम्मानित किया गया है. मालूम हो कि तीन दिसंबर को स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय में पेंशनर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को सम्मानित किया गया. किंतु कुछ पेंशनर सदस्य अस्वस्थ रहने के कारण नहीं आ सके.
उन्हें पेंशनर समाज द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया है. पेंशनर समाज के सचिव राम पदार्थ सिंह द्वारा बताया गया है कि लक्ष्मी नारायण सिंह, रास बिहारी सिंह, अवध किशोर सिंह, किशोरी शरण सिंह, राम बहादुर सिंह, राम शंकर प्रसाद एवं सीतारमण को अंग वस्त्र, घड़ी, डायरी व कलम देकर उनके घर पर सम्मानित किया गया है.