11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयी प्रत्याशियों ने मनाया जश्न, उड़ाये गुलाल

डुमरा प्रखंड के 10 पैक्सों का परिणाम घोषित डुमरा : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विधि व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव की मतगणना शुरू हुआ. इस दौरान कुल 10 पैक्स की मतगणना पूरी की गयी. जबकि शेष 6 पैक्स की मतगणना बुधवार को किया जायेगा. निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मतगणना […]

डुमरा प्रखंड के 10 पैक्सों का परिणाम घोषित

डुमरा : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विधि व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव की मतगणना शुरू हुआ. इस दौरान कुल 10 पैक्स की मतगणना पूरी की गयी. जबकि शेष 6 पैक्स की मतगणना बुधवार को किया जायेगा. निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए सात टेबल बनाये गए है. पहले दिन 10 पैक्स की मतगणना पूरी की गयी. जबकि भासर मच्छहा उत्तरी, मिर्जापुर, रसलपुर, माधोपुर रौशन, मेहसौल गोट व कुम्हरा विशनपुर पैक्स का मतगणना बुधवार को किया जायेगा.
उन्होंने बताया की बेरबास से सुजीत कुमार गुप्ता, रंजीतपुर पश्चमी से सुरेंद्र सिंह, मुरादपुर से बाल किशोर प्रसाद, पुनौरा पश्चमी से मनु प्रसाद सिंह, भूपभैरो से भोला सिंह, रामपुर परोरी से संजय कुमार, मेहसौल पूर्वी से मो मुख्तार आलम व विशनपुर से भीष्म प्रसाद अध्यक्ष पद पर जीत हासिल किया. वहीं, देर शाम तक हरिछपरा व बरियारपुर पैक्स की मतगणना जारी रहा. इस दौरान प्रेक्षक सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिवहर अशोक कुमार दास मौजूद रहे.
मेजरगंज : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पैक्स चुनाव से संबंधित मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सभी आठ पंचायतों के परिणाम प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमर कुमार द्वारा घोषित किया गया. बताया गया कि मुख्यालय पैक्स से मनोज चौधरी अपने प्रतिद्वंदी युगेश्वर पासवान को 121 वोट से पराजित किया, कुआरी मदन पैक्स से लखिन्द्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी राम लखन चौधरी को मात्र एक वोट से, बसबिट्टा से अजय सिंह प्रतिद्वंदी विश्वनाथ महतो को 19 वोट से, खैरवा से भगवत शरण सिंह निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव कुमार को 494 मतों से, रतनपुर से सुरेश नंदन ठाकुर अपने प्रतिद्वंदी संतोष सिंह को 115 वोट से, डुमरी कला के प्रेम रंजन सिंह उर्फ बिट्टू निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश सिंह को 262 मत से, बहेरा के भिखारी प्रसाद यादव प्रतिद्वंदी बिंदेश्वर राय को 46 मत से तथा पचहरवा पैक्स से मंजय सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र महतो को 398 वोट से पराजित कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीते.
चाक-चौबंद सुरक्षा घेरे में मतगणना कार्य संपन्न किया गया. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यद्वार से मतगणना कक्ष तक 10 सुरक्षा घेरा बनाया गया था. वहीं थाना क्षेत्र ने विधि व्यवस्था को लेकर एक साथ दो पुलिस पेट्रोलिंग टीम को निकाला गया था. मतगणना के लिए चार काउंटर खोले गए थे, जिसका नोडल पदाधिकारी निरंजन कुमार, पर्यवेक्षक शशि भूषण सहाय, बीडीओ अमर कुमार व सीओ चंदन कुमार लगातार मुआयना कर रहे थे.
बेलसंड : पैक्स चुनाव के चार अध्यक्ष व आठ कार्यकारिणी सदस्यों के जीत का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया. पचनौर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रामाशंकर राय निर्वाचित हुये. बताया गया कि रामाशंकर राय को 311 वोट मिला तो उनके प्रतिद्वंद्वी नरेश राय को 229 वोट प्राप्त हुआ. इसी प्रकार अति पिछड़ी कोटि से जगदीश ठाकुर, पिछड़ा पुरूष से कृष्णदेव राय, पिछड़ा महिला से नगीना देवी, सामान्य महिला से ममता देवी व रंजन देवी निर्वाचित घोषित हुये.
जाफरपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए राजकिशोर मिश्र निर्वाचित हुए. उन्हें 260 वोट मिला वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार को 143 मत प्राप्त हुए. सदस्य पद पर अनुसूचित जाति के बबलू बैठा निर्वाचित हुए. पताही पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. उन्हें 538 वोट प्राप्त हुआ.
वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी अमर कुमार चौधरी को 241 मत मिले. सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति महिला से दुलारी देवी निर्वाचित हुई. लोहासी पैक्स से नवीन कुमार सिन्हा निर्वाचित हुए, उन्हें 510 मत प्राप्त हुआ. वहीं, प्रतिद्वंद्वी अर्जुन कुमार झा को 305 मत मिले. सदस्य पद से अति पिछड़ा जाति से रामजन्म साह निर्वाचित हुए.
सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिये गये. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. बाद में विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया. बताया गया कि जीत दर्ज करने वाले विजयी प्रत्याशियों में रमनगरा बभनगामा पंचायत से अवधेश कुमार सिंह को 459, योगेश कुमार सिंह को 287 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे.
अवधेश कुमार सिंह 46 मत से जीत दर्ज किया. हरपुरपीपरा पंचायत से तेजनरायण सिंह को 323 मत मिला, राजेश कुमार यादव 169 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. तेजनरायण सिंह अध्यक्ष पद पर 154 मत से विजय घोषित किए गए.
मोहनीमण्डल पंचायत से सुरेंद्र कुमार को 663 मत मिला, ललन कुमार 245 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. सुरेंद्र कुमार 418 मत से जीत दर्ज किया. अख्तापूर्वी पंचायत से मो इब्राहिम को 385 मत मिला, बुधन पासवान 171 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. मो इब्राहिम 214 मत से विजयी घोषित किए गए. अख्ता उतरी पंचायत से माला देवी 320 मत प्राप्त की. रमेश कुमार सिंह 274 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे.
माला देवी 46 मत अधिक प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए. प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत में से 9 पंचायत में पैक्स का चुनाव कराया गया था, जिसमे में बड़हरवा पंचायत से रामईश्वर राय, मनियारी से प्रमोद प्रसाद, कोठियाराय से शंभुशंकर भोला व नरहा पंचायत से कुमार बैधनाथ सिंह निर्विरोध चुनाव जीत दर्ज किया. इस बार अधिकांश पंचायतों में पुराने चेहरा ही पैक्स अध्यक्ष के पद पर जीत का परचम लहराया. इसकी जनकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्ष के पद पर विजयी प्राप्त करने वाले अध्यक्षों को प्रमाण पत्र भी वितरण कर दिया गया. सुरक्षा की कमान थाना प्रभारी सबोध कुमार ने संभाल रखे थे.
दोबार पैक्स अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई : सीतामढ़ीह. डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्वी पंचायत से हाजी मो मोख्तार आलम के दूसरी बार अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने की खुशी में मदरसा रहमानिया, मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, रेजा अहमद राजु, मो जौहर अली ताज, हाजी मो हशमत हुसैन, फैजुल हसन, मो अकरम हुसैन, मो गुलाब, फैयाज आलम बब्लू, मो अलीम, साबिर सेठ, पप्पू, दिलदार हुसैन, मो मजहर अली राजा व अली हसन समेत अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें