शिवहर : रियल इंडिया एजुकेशनल एड सोसल वैलफेयर के सोजन्य से डॉ अतुल आषिश के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जहांगीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
जहां मरीजों को जांचोंपरांत साईं कैमिस्ट शिवहर द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. डॉ अतुल आषिश मुख्य रूप से छाती, पेट और मधुमेह रोग विशेषज्ञ है. कैंप में रियल इंडिया एजुकेशनल एड सोसल वैलफेयर के अशोक कुमार दास,अंजू कुमारी, गोविन्द पांडेय, राजन, शंभु कुमार, विक्की, अभिमन्यु उपस्थित थे.

