10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, हो रही संवीक्षा

शिवहर : पैक्स चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी. प्रथम चरण में शिवहर, डुमरी कटसरी व पिपराही प्रखंड के 25 पैक्स में नौ दिसंबर को मतदान होगा. पैक्स चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी. प्रथम चरण में शिवहर, डुमरी कटसरी व पिपराही प्रखंड के 25 पैक्स में […]

शिवहर : पैक्स चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी. प्रथम चरण में शिवहर, डुमरी कटसरी व पिपराही प्रखंड के 25 पैक्स में नौ दिसंबर को मतदान होगा.

पैक्स चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी. प्रथम चरण में शिवहर, डुमरी कटसरी व पिपराही प्रखंड के 25 पैक्स में नौ दिसंबर को मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. संवीक्षा का कार्य जारी है. निर्देश के अनुसार 30 दिसंबर तक संवीक्षा का कार्य होगा. वही दो दिसंबर को नाम वापसी के साथ प्रतीक चिह्न आवंटन का कार्य होगा.

पैक्स चुनाव :प्रथम चरण में कुल 44,642 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग :प्रथम चरण में शिवहर प्रखंड के 32 मतदान केंद्र पर 19801 मतदाता, पिपराही प्रखंड में 23 मतदान केंद्र पर 14119 मतदाता, डुमरी कटसरी प्रखंड के 16 मतदान केंद्र पर 10,722 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

प्रथम चरण में शिवहर प्रखंड के ताजपुर, चमनपुर, सरसौला खूर्द,माली पोखरभिंडा, मीरजापुर धोबाहीं, कुशहर, सुगिया कटसरी, हरनाही, मथुरापुर कहतरवा, खैरवा दर्प में 9 दिसंबर को मतदान होगा. पिपराही प्रखंड में बसहिया शेख, कुअमा, मसौढ़ा,मीनापुर बलहा, मोहनपुर,अंबा दक्षिणी व अंबा उतरी एवं बेलवा पंचायत में भी प्रथम चरण में मतदान होगा. जबकि डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकाहां, नयागांव पश्चिमी, महम्मपुर कटसरी, मकसूदपुर कररिया व रोहुआ पैक्स में मतदान प्रथम चरण में होगा.

नयागांव पूर्वी पैक्स से कामोद का पैक्स अध्यक्ष बनना तय : नयागांव पूर्वी पैक्स में मतदान होने की संभावना तक नहीं दिख रही है. कारण कि यहां से मात्र एक प्रत्याशी कामोद कुमार ने नामांकन के परचे दाखिल किए हैं. जिससे उनका र्निविरोध पैक्स अध्यक्ष बनना तय है. श्री कुमार तीसरी बार निर्विरोध र्निवाचित होंगे. उन्हें पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री नारायण सिंह का समर्थन प्राप्त है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel