तरियानी (शिवहर) : शिवहर-मुजप्फरपुर पथ में सलेमपुर चौक हनुमान मंदिर के पास सशस्त्र अपराधियों ने गोली मारकर डीएसयू ईंट उद्योग के मालिक की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जाता है कि कुशहर पूर्वी टोला वार्ड 5 निवासी डीएसयू ईंट उद्योग के मालिक विनोद कुमार सिंह उर्फ सेठ जी प्रत्येक दिन की भांति सुबह करीब 6:15 बजे घर से एक मजदूर कमलेश पासवान को बाइक के पिछे बैठाकर चिमनी तक जाने के लिए निकले. इसी बीच करीब 6:45 बजे सुबह में हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाये बाइक पर सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए नजदीक पहुंचकर उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के सहयोग से उनके परिजन घायल एमसीएच मुजफ्फरपुर के लिए लेकर चले, किंतु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार व स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया.
कुछ ग्रामीण घटना को रंगदारी मांगने व नहीं देने से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उनका भूमि संबंधी विवाद भी चल रहा था. जबकि कुछ लोग पैक्स चुनाव को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने कुशहर हाई स्कूल के पास सड़क को जाम कर दिया. सभी अपराधियों के त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.