21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद के साथ लोगों भी ने लगायी दौड़

शिवहर : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शहर के प्रवेश द्वार जीरोमाइल पटेल चौक पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने 144 वीं जयंती धूमधाम से मनायी. जिला पुलिस के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जीरोमाइल पटेल चौक से सांसद रमा देवी, डीएम अवनीश […]

शिवहर : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शहर के प्रवेश द्वार जीरोमाइल पटेल चौक पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने 144 वीं जयंती धूमधाम से मनायी.

जिला पुलिस के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जीरोमाइल पटेल चौक से सांसद रमा देवी, डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार के साथ सभी गणमान्य जिलावासी,जन प्रतिनिधिगण ने एनएच 104 मुख्य पथ खादी भंडार रोड से नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार एवं राजस्थान चौक पिपराही मोड़ से कर्मचारी भवन होते थाना रोड से आदर्श मध्य विद्यालय तक (रन फॉर यूनिटी) में भाग लेकर एकता दौड़ लगायी.
राष्ट्रीय एकता दौड़ में एडीएम शंभू शरण,डीडीसी वारीस खान,एसडीओ मो.आरिफ अहसन, एसडीपीओ राकेश कुमार,पूर्व जिला परिषद् सदस्य अजबलाल चौधरी, जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल,राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अरसद, जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राम एकबाल राय क्रांति, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश सिंह,मुखिया चंदन कुमार उर्फ मुन्ना सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
देशाी रियासतों को मिलाकर सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया अखंड भारत का निर्माण : शिवहर. राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में रन फॉर यूनिटी के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांसद रमा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस एकजुटता की पहचान है. उन्होंने देश की अखंडता व संप्रभूता के लिए एकजुटता बरकरार रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लौह पुरुष जो हमारे देश को मान व सम्मान दिया है.
आजादी के वक्त हमारा देश कई टूकड़ों में बटा था. किंतु लौह पुरुष ने सभी देशी रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया व एकता का मिसाल कायम किया. उनके विचारों को आत्मसात करने की जरुरत है. इस अवसर पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे. जब देश को अजादी मिली तब 532 रियासत थी. उनके प्रयास से अखंड भारत का निर्माण हुआ. वास्तव में वे भारतीय जनमानस व किसान की आत्मा थे. वे देश के प्रथम गृहमंत्री थे. उनके नेतृत्व में अखिल भारतीय सेवा अधिक मजबूत हुआ.
साथ ही देश में लोकतंत्र स्थापित हुआ. पुलिस के प्रति विशेष कर उनका योगदान स्मरण करने की है.वे पेसे से वकील थे. बड़ी ही ईमानदारी से कार्य करते थे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एकता से ही बड़े से बड़ा काम किया जा सकता है. एसपी संतोष कुमार ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है. स्व.पटेल की भूमिका भारतीय को स्वतंत्र करने में काफी अहम थी. देश को उन्होंने एकजूट किया था.
देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया है. उन्होंने देश को एकजुट रहने का संदेश दिया. एसडीओ मो. आरिफ अहसन ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उनके आर्दशों को आत्मसात करने पर बल दिया. मौके पर कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel