21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी के नेतृत्व में एसआइटी टीम गठित

ग्राहक के साथ आनेवाले साथियों को बैंक ने प्रवेश की नहीं दी अनुमति शिवहर :यूको बैंक लूटकांड को चुनौती मानते हुए पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. इस मामले में एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्य एसआइटी टीम गठित किया गया है. जिसमें एसडीपीओ राकेश कुमार भी शामिल है. इस बीच तिरहुत […]

ग्राहक के साथ आनेवाले साथियों को बैंक ने प्रवेश की नहीं दी अनुमति

शिवहर :यूको बैंक लूटकांड को चुनौती मानते हुए पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. इस मामले में एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्य एसआइटी टीम गठित किया गया है. जिसमें एसडीपीओ राकेश कुमार भी शामिल है.
इस बीच तिरहुत प्रक्षेत्र के आइजी गणेश कुमार ने यूको बैंक का जायजा लिया तथा कांड में अनुसंधान की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. जिसमें निर्देश दिया कि सीमावर्ती जिला के सभी थानों से संपर्क साधते हुए अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं. आइजी ने सभी संदिग्धों की सूची बनाने व छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने हर तरह की सहायता शिवहर पुलिस को देने का आश्वासन दिया है.
इधर शिवहर पुलिस सीमावर्ती जिलों के सीमावर्ती थानों के संपर्क में है. अनुसंधान कार्य को तेज कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि शीघ्र ही कांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
उधर से पटना से आयी फिंगर प्रिंट टीम ने यूको बैंक की जांच की. वहीं पुलिस द्वारा बैंक कर्मियों से पूछताछ भी किया जाता रहा. दिन भर यूको बैंक में पुलिस का आना-जाना लगा रहा. बैंक का कामकाज कैश उपलब्ध नहीं रहने एवं जांच प्रक्रिया चलने के कारण ठप रहा. रुपये की लेन देन के लिए ग्राहक बैंक में आते रहे. किंतु जांच व अन्य कारण से उन्हें पुलिस व बैंक द्वारा लौटा दिया गया. सुगिया कटसरी निवासी सुनिता देवी बैंक में पैसा निकालने पहुंची. किंतु मौजूद जवानों द्वारा उन्हें जांच चलने की बात कहते हुए बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिसके कारण उन्हें बिना पैसा निकासी किए हुए घर लौटना पड़ा. जिस फिंगर प्रिंट जांच टीम द्वारा जांच किया जा रहा था.
ठीक उसी समय इलाहाबाद बैंक का सायरण जांच के लिए बजा दिया गया. जिससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम रहा. यूको बैंक के पास ड्यूटी कर रही पुलिस के साथ नगर के लोग भी इलाहाबाद बैंक की दौड़ पड़े. किंतु पत्ता चला कि बैंक द्वारा अलार्म की स्थिति की जांच की जा रही है. उसके बाद लोगों व मौजूद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel