9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर गुदरी बाजार में मिट्टी के दीये की सजी दुकान

शिवहर :दीपावली को लेकर शनिवार को गुदरी बाजार में दीप का दुकान सजा नजर आया. इस दौरान खरीदार भी पहुंचते रहे. किंतु मिट्टी के दीप खरीदारों की संख्या कम देखी गयी. आमतौर पर दीप रसीदपुर, बहुआरा आदि गांव के कुम्हार लोग बनाते हैं. रसीदपुर निवासी मनदीप कुमार, मधुरेंद्र पंडित, विनोद पंडित ने बताया कि काली […]

शिवहर :दीपावली को लेकर शनिवार को गुदरी बाजार में दीप का दुकान सजा नजर आया. इस दौरान खरीदार भी पहुंचते रहे. किंतु मिट्टी के दीप खरीदारों की संख्या कम देखी गयी.

आमतौर पर दीप रसीदपुर, बहुआरा आदि गांव के कुम्हार लोग बनाते हैं. रसीदपुर निवासी मनदीप कुमार, मधुरेंद्र पंडित, विनोद पंडित ने बताया कि काली मिट्टी से दीप बनती है. यह मिट्टी बतसपुर से उन्हें मंगाना पड़ता है. एक टेलर मिट्टी की कीमत करीब 25 सौ रुपये है. जिसके कारण मिट्टी का दीप भी महंगा हो गया है.
इस बार मिट्टी का दीप बाजार में एक से लेकर पांच रुपये तक बेचा जा रहा है. जबकि पिछले वर्ष 50 पैसे से दो रुपये के बीच मिट्टी के दीप बेचे गए थे. बताया कि पिछले साल की अपेक्षा खरीदारों की संख्या कम है.
कहा चाइनीज दीप, चमचमाते झालड़ दीप ने मिट्टी के दीप के बाजार को कम कर दिया है. अब तो लोग केवल पूजा में ही मिट्टी के दीप का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि उसमें भी पीतल और तांबे की दीप ने अपनी जगह बना ली है. जिसके कारण मिट्टी के दीप का बाजार मंदा है. बताया कि पूजा के लिए मिट्टी का दीप सबसे शुद्ध माना जाता है. यही कारण है कि गणेश और लक्ष्मी पूजा के लिए अधिकतर लोग मिट्टी के दीप का इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण आज भी बाजार में मिट्टी की दीप मिल जा रही है.
अन्यथा इसका बाजार पूर्णता समाप्त होने के कगार पर पहुंचने लगा है. इधर दिपावली को लेकर फल रेट में उछाल देखा गया है. केला 40 से 50 रुपये दर्जन, गोभी 50 से 60 रुपये प्रति किलो, कद्दू 40 से 50 रुपये प्रति पीस बाजार में बिक रहा है. सेव 50 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि आलू और प्याज के कीमत में काफी उछाला आ गया है. आलू 20 प्रति किलो व प्याज 45 से 55 रुपये प्रति किलो गुदरी बाजार में बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें