1801 योजनाएं ग्रामीण विकास विभाग की
प्रभारी मंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
डुमरा :जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास से संबंधित कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन से किया गया.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. जिसका सीधा प्रसारण नेहरू भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिहार गीत के बाद प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जल-जीवन हरियाली से संबंधित जिले के विभिन्न विभागों के 61 योजनाओं का उद्घाटन व 1939 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
सबसे अधिक 1801 योजना का शिलान्यास ग्रामीण विकास विभाग का है. इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग का 20, बागवानी का 2, भवन निर्माण का 24, वन विभाग का 1, कृषि 4, लघु जल संसाधन 2 व नगर आवास विभाग का छह योजनाओं का उद्घाटन किया गया.
वही लघु जल संसाधन के 66 योजनाओं, पीएचइडी का 32, भवन निर्माण विभाग का 38, नगर विकास व आवास विभाग का 2 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग व व्यापक जनसहभागिता से जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाया जाएगा. भावी पीढ़ी के जीवन रक्षा के लिए हरित आवरण को बढ़ाना ही होगा.
अभियान को लेकर तैयारी पूरी : डीएम
वही डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिला में इस अभियान की सफलता को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी है. इस कार्यक्रम में विधायक गायत्री देवी, अमित कुमार टुन्ना, जिप अध्यक्ष उमा देवी, जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार व एडीएम विभागीय जांच अवधेश राम समेत अन्य कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल थे.