पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महंगाई के बावजूद लोगों ने जम कर खरीदारी की. हालांकि सबसे अधिक बरतन की दुकान पर भीड़ देखी गयी. वहीं, विभिन्न आभूषणों के दुकान पर खास कर महिलाओं की भीड़ लगी थी.
साथ ही, दो पहिया वाहनों की एजेंसी में जम कर खरीदारी हुई. भारी संख्या में लोग भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा, पटाखें व झाड़ू खरीद रहे थे. चौक- चौराहों पर सुबह से हीं सड़क किनारे सजी दुकानों पर भीड़ के चलते लोगों को भारी जाम का समाना करना पड़ा. इधर, दीपावली की तैयारी को लेकर बजार में भारी संख्या में लोगों का आवागन जारी रहा. विधि-व्यवस्था व सुरक्षा को ले पुलिस प्रशासन लगातार गस्तलगा रहे थे.