शिवहर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्राेधौगिकी केंद्र भवन में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में मतदाता सूची सत्यापन की अद्यतन प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
जिसमें संबंधित बीएलओ शामिल हुए. इस दौरान सभी बीएलओ को मतदाताओं का ऑनलाइन सत्यापन को सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि मतदान केन्द्र संख्या 136, 138, 139, 140, 145, 146, 147, 150, 151, 152, 153, 154, 155,156,158, 161, 164, 170,171, 173, 174, 175,178, 179, 180, 182, 183, 184, 185, 186, 188, 189,190,191,193,197, 198,199, 201, 202, 203, 206, 208, 211, 214, 215, 217, 218 व 228 के बीएलओ द्वारा सत्यापन प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही है.
