शिवहर :पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस केंद्र में जिला पुलिस द्वारा पुलिस व पब्लिक के बीच वॉलीबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार व गणमान्य लोगों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया.
पुलिस व पब्लिक के बीच बॉलीवॉल मैत्री मैच में नगर थाना, पुरनहिया थाना,पिपराही थाना, श्यामपुर भटहां थाना, तरियानी अंचल, पुलिस केंद्र कार्यालय के कुल छह टीम ने भाग लिया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, हरिद्वार राय पटेल, पूर्व जिप सदस्य अजब लाल चौधरी, अनिल सिंह शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे.